World Cancer Day 2020: '75 की उम्र से पहले पुरुषों में कैंसर का जोखिम 9.81 फीसदी'
इस साल विश्व कैंसर दिवस बहतु मायनों में वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए यह साफ कहा जा सकता है कि हम कैंसर से लड़ने के लिए ही तैयार नहीं है। बल्कि आने वाने वाली पीढ़ियों को भी इससे बचाने के लिए हम तैयार नहीं हैं। शायद ऐसे ही तमाम आयामों पर विचार करके इस बार कैंसर दिवस की थीम "आई एम एंड आई विल"…